
बस्ते लेकर चल पड़े नन्हे नन्हे पांव
बस्ते लेकर चल पड़े नन्हे नन्हे पांव शिक्षा सब को चाहिए ,शहर हो या गाँव बस्ते लेकर चल पड़े , नन्हे नन्हे पाँव शिक्षा सब गाँव शहर से जोड़ती,लकड़ी की ये नावं पढ़ने शहर में आ रहे , नन्हे नन्हे पाँव शिक्षा सब बचपन से वे अनाथ है,रहने को नहीं ठाँव काँधे पर थैला […]